खाद्य विभाग की टीम ने सोलाना गांव में छापामार कर पकडा नकली मावा
आलू - रिफाइंड से तैयार किया जा रहा था मावा
मेरठ। त्योहारों के पहले मिलावट खोर लाेगों के जीवन के साथ खिलवाड करने में लगे हुए है। खाद्यय पदार्थो में जोर शोर से मिलावट की जा रही है। बीती रात खाद्यय पदार्थ विभाग ने परतापुर पुलिस के साथ सोलाना गांव में छापा मारा जहां पर आलू व रिफाडंड से मावा तैयार किया जा रहा था। टीम ने मौके से 150 किलो नकली मावे बरामद करते हुए कुछ को जांच के लिए लखनऊ भेज दिया जब अन्य को जमीन में दबा दिया।
खाद्य विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर परतापुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में छापेमारी करते हुए आलू और रिफाइंड से बनाए जा रहे मावे को भारी तादाद में बरामद किया है।
खाद्यय विभाग की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि परतापुर थाना क्षेत्र के गांव सोलाना में आलू और रिफाइंड से मिलावटी मावा बनाया जा रहा है। सूचना मिलने पर सहायक आयुक्त खाद्यय विभाग दीपक सिंह के आदेश पर मुख्य खाद्यय सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा के निर्देशन में सोलाना में हसरत के मकान पर छापेमारी करते हुए भारी तादाद में मिलावटी मावा बरामद किया है। इसके बाद अधिकारियों ने जिले में सघन अभियान चलाकर खाद्यय पदार्थों के नमूने लिए टीम ने भारी तादाद में मिलावटी मावा बरामद करने के बाद, श्याम स्वीट्स बागपत रोड से बर्फी ,उस्मान मिष्ठान भंडार किला खेवन सरधना से बर्फी ,मोहिउद्दीनपुर मिठाई की दुकान से बर्फी तथा अक्षय डेरी सोफीपुर से मिश्रित दूध, गौतम रबड़ी वाला मवाना से बर्फी एवं पनीर, भगत जी स्वीट हाउस सकोती से दूध की बर्फी , कृष्णा स्वीट्स जेल चुंगी किला रोड से बेसन का लड्डू, गुप्ता स्वीट्स जेल चुंगी किला रोड से छेना रसगुल्ला, सतवीर हलवाई सोफीपुर से बेसन का लड्डू, हसरत पुत्र अख्तर ग्राम सोलाना से मावा एवं वनस्पति, वकालत पुत्र वहाब सोलाना से मावा एवं रिफाइंड सोयाबीन आयल के नमूने लेकर जांच को भेज दिए।
No comments:
Post a Comment