जैनियों को अपनी परंपरा के अनुसार वंदना का अधिकार मिले -कवि सौरभ जैन सुमन

गिरनार प्रकरण में जैन समाज की बैठक का आयोजन 

मेरठ । सकल जैन समाज  की गिरनार प्रकरण पर आवश्यक बैठक जैन मंदिर, दुर्गाबाड़ी सदर में बुलाई गई। जिसमें गिरनार तीर्थ पर कब्जा जमाए बैठे, एवम् जैन संतों को कोर्ट में घसीटने की बात कहने वाले पूर्व सांसद महेश गिरी के विरुद्ध वक्ताओं का क्रोध दिखा। सभा में निर्णय लिया गया की सकल जैन समाज मेरठ महानगर के नाम से एक संगठन बनाया जाए जिसमें जैन समाज की तीनों प्रमुख शाखाएं दिगंबर, श्वेतांबर एवं स्थानकवासी समाज के प्रतिनिधि रहेंगे और समस्त मंदिरों के अध्यक्ष मंत्रियों को दायित्व सौंपा जाएगा। साथ ही समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उक्त संगठन का हिस्सा रहेंगे। उसी बैनर के नीचे गिरनार का बड़ा आंदोलन लड़ा जाएगा। निर्णय हुआ की संगठन के तत्वावधान में जल्द ही आमरण अनशन का आयोजन किया जाएगा।



सभा के संयोजक कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा की जैन समाज अहिंसक है नपुंसक नही। गिरनार तीर्थ भगवान नेमीनाथ जी की निर्वाण स्थली है। हमें इस बात का कोई विरोध नहीं की वहां दत्तात्रेय देव का पूजन होता है तथापि दोनो पक्षों को पर्वत पर समानाधिकार होने चाहिएं। उन्होंने कहा की महेश गिरी जैसे लोग जैन धर्म और सनातन धर्म के बीच खाई खोदना चाहते हैं। जैन और सनातन न अलग थे न कभी होंगे।



सुदीप जैन ने कहा की सन 2005 में माननीय उच्च न्यायालय ने आदेश किए थे की जैन समाज के तीर्थ यात्रियों को निर्विघ्न यात्रा करवाई जाए, अपने रीति रिवाजों से पूजन करने की अनुमति दी गई थी। उसके बाद भी वो निर्णय लागू नहीं हुआ। इसमें प्रशासन की गलती है। आज प्रशासन की इस कार्यशैली के कारण गिरनार दो धर्मों के विभाजन का बड़ा कारण बनता दिख रहा है।

व्यापार संघ के नेता संजय जैन  ने कहा की जैन समाज को आंदोलन बड़ा कर देना चाहिए और किसी मंदिर आदि में नही अपितु बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पर आमरण अनशन किया जाना चाहिए।


वहीं राष्ट्रीय लोकदल नेता मुकेश जैन ने कहा की एक प्रतिनिधि मंडल को राष्ट्रपति से मिलना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए। उन्होंने कहा की ये मुद्दा बहुत बड़ा है सरकार को जल्द से जल्द इसपर ध्यान देना चाहिए अन्यथा बात हाथों से निकल जायेगी और बड़ा विवाद बन जायेगा।

जैन समाज के पूर्वाध्यक्ष दिनेश चंद जैन ने कहा की गिरनार में जैन तीर्थ यात्रियों के साथ बहुत ज्यादा दुर्व्यवहार होता है, इसी कारण जैन धर्मावलंबी वहां यात्रा पर जाने से डरने लगे हैं। 



एस एस जैन सभा के अध्यक्ष अमन जैन ने बोला की ये मुद्दा किसी एक अमनाय का नही है अपितु हर जैन का है। इस आंदोलन में दिगंबर, श्वेतांबर, स्थानक आई हर जैन समुदाय एक हैं।

बैठक का संचालन अक्षत जैन ने किया। बैठक में विशेष रूप से फूलबाग कालोनी जैन समाज अध्यक्ष नवीन जैन, दौराला जैन समाज अध्यक्ष अशोक जैन, थापरनगर जैन समाज अध्यक्ष दिनेश जैन, विधानाचार्य पवन जैन, सदर समाज के प्रतिनिधि सुनील जैन, मृदुल जैन, श्वेतांबर समाज के प्रतिनिधि कीमती लाल जैन, विनय जैन, मीडिया प्रभारी जैन समाज विनेश जैन, निकुंज जैन, सचिन जैन, रितेश जैन, अंकुर जैन, राजीव जैन, अक्षय जैन, सर्वांग जैन, अनिल जैन, आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts