उज्ज्वला योजना के लाभार्थी योजना का लाभ पाने हेतु अपने बैंक एकाउन्ट को आधार कार्ड से कराये लिंक

मेरठजिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग, उप्र, जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय पत्रांक के द्वारा जनपद मेरठ के समस्त उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों (182021) को सूचित करते हुये बताया कि शासन की मंशा के अनुसार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 2 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल प्रदान किये जायेंगे, जोकि दो चरण में दिये जायेंगे। प्रथम चरण में माह नवम्बर से माह दिसम्बर 2023 तक एवं द्वितीय सिलेंडर रिफिल जनवरी से मार्च 2024 तक निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। 

इस योजना से आच्छादित लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर के अनुसार भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेगें। जिसके उपरान्त इस योजनातर्गत दी जाने वाली सब्सिडी उसके आधार प्रमाणित खातें में तेल विपणन कम्पनी द्वारा अंतरित की जायेगी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के वह लाभार्थी जिनके बैंक खाते आधार लिंक होगें तथा जिनके आधार प्रमाणित होगे, वही इस योजना का लाभ पाने हेतु पात्र होगे। उन्होने सभी उज्ज्वला लाभार्थी को यह भी सूचित किया कि वह इस योजना का लाभ पाने हेतु अपने बैंक एकाउन्ट को आधार कार्ड से लिंक करा लें। अन्यथा उन्हें योजना का लाभ नहीं  दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts