धनतेरस पर्व को अष्टम आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु सीडीओ ने वर्चुअल माध्यम से की बैठक
मेरठ ।मुख्य सचिव उप्र शासन के पत्र के क्रम मे प्रमुख सचिव आयुष अनुभाग-1 1 नवम्बर 2023 में वर्णित दिशा-निर्देशों के अनुपालन में धनतेरस पर्व को अष्टम आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु दिनांक 6 नवम्बर 2023 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारियो को अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीन संचालित विद्यालयो/महाविद्यालयों में आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार व आयुर्वेद दिवस के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया जाना विद्यालयो/महाविद्यालयों में आयुर्वेद सम्बन्धी औषधीय उपवन विकसित किये जाने, चित्रकारी प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता एवं छात्रो को योग के प्रति जागरूक करना। जिला उद्यान अधिकारी/जिला वन अधिकारी द्वारा किसानो को औषधीय पौधों की खेती किये जाने हेतु जागरूक करना एवं औषधीय पौधों को उपलब्ध कराना।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा दिनांक 08 नवम्बर 2023 को स्थित चौधरी चरण सिंह चौराहा (आयुक्त कार्यालय के सामने) प्रांगण में आयुर्वेद पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाना। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी/जिला होम्योपैथिक अधिकारी द्वारा दिनांक 09 नवम्बर 2023 को आयुष विद्या के प्रति जन मानस को जागरूक किये जाने हेतु अभियान चलाकर रैली का आयोजन करना। कार्यालय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मेरठ मे 10 नवम्बर 2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य पर आयुष चिकित्सा शिविर एवं योग शिविर लगाकर कार्यक्रम के माध्यम से जन-मानस को आयुर्वेद/यूनानी/होम्योपैथ/ योगा के बारे में प्रेरित करना तथा दैनिक जीवन में उक्त विद्या की उपयोगिता के बारे मे जागरूक करना।
No comments:
Post a Comment