फाइनल मुकाबले में मेरठ मंडल को हरा कर लखनऊ बना विजेता 

विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

 मेरठ । कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय सीनियर महिला वालीबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल विजेता बना । उसने फाइनल मुकाबले में मेरठ मंडल को हरा कर प्रतियोगिता का कब्जा किया। 

इससे पूर्व सुबह के समय सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये। पहला सेमीफानल मुकाबला गोरखपुर मण्डल व मेरठ मण्डल के बीच खेला गया जिसमें मेरठ ने  मैच 25-23,17-25, 15-25,25-23,16-14 से जीतकर फाईनल में प्रवेश किया।दूसरा सेमी फाईनल मैच लखनऊ मण्डल व प्रयागराज मण्डल के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल ने 25-22,25-09 25-09 से प्रयागराज को हराकर फाईनल में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता का फाईनल मैच मेरठ मण्डल व लखनऊ मण्डल के मध्य सायंकाल ३-०० बजे खेला गया जिसमें लखनऊ ने मेरठ मण्डल को 25-11, 25-18 25-17 से हराकर विजेता टीम होने का गौरव प्राप्त किया। फाईनल मैच का प्रारम्भ सुश्री नुपूर गोयल, मुख्य अधिकारी, मेरठ द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि लक्ष्मी कान्त वाजपेयी,  सांसद, राज्य सभा मेरठ रहे। योगेन्द्र पाल सिंह, प्र० क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर व बेज व कैंप लगाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप रु० 1000/- तथा उपविजेता टीम को रू0 800/-नकद धनराशि तथा ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts