शहर में खुला एक ओर ब्लड बैंक
51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया
मेरठ। रविवार को सेक्टर 3 शास्त्री नगर गुरुद्वारा के पास जीवांश ब्लड बैंक का शुभांरभ किया गया । मुख्य अतिथि डॉक्टर आरसी गुप्ता प्राचार्य एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के कर कमलों द्वारा फीता काटकर विधिपूर्वक उद्घाटन किया। जहां पर मेरठ शहर और आसपास गणमान्य लोगों ने पहुंचकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।
डॉक्टर आरसी गुप्ता ने ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और देखकर कहा कि यह बहुत अच्छा ब्लड बैंक समाज को समर्पित है और मेरी शुभकामनाएं के साथ ब्लड बैंक संचालकों से अपील है वह इस ब्लड बैंक से किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं करेगा।
डा अनिल नौसरान ने बताया कि ब्लड बैंक में जरूरतमंद मरीजों के लिए बिना डानर के भी रक्त की उपलब्धता रहेगी। इस अवसर पर 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। अविनाश तेवतिया ने कहा कि हम सभी मरीजों को क्वालिटी प्रोडक्ट देने के लिए बाध्य रहेंगे। इस अवसर पर डॉ प्रदीप कुमार नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ रोहित गर्ग न्यूरो फिजिशियन , डॉक्टर पीके गुप्ता, डॉ राजीव प्रकाश , डॉ सुधांशु जैन , शिशिर जैन , डॉ मेधावी तोमर , डॉ अभिषेक जैन, डॉ पीके सिंह , डॉ विजय मोगा , डॉक्टर रविंद्र प्रताप राणा, इंजीनियर मनीष मलिक, डॉ ग्लेंद्र शर्मा, डॉ सरिता त्यागी डीआर गगन अग्रवाल डॉ सतीश अरोड़ा, डॉ युनूस अहमद, डॉ एमके बंसल पूर्व अध्यक्ष यू पी आई एम ए ,नवीन गुप्ता संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष, राजीव गुप्ता काले, अरविंद सिंघल पार्षद, योगिता नौसरान, प्रीति तेवतिया, राखी अंशु उमा अनमोल मित्तल शोएब खान, डा अल्ताफ अली, डॉक्टर रजत गर्ग रणपाल सिंह , इलमा अजीम, नजमुन निशा, सोहेल खान , अनिल गुप्ता आदि।
No comments:
Post a Comment