वेंक्टेश्वरा विवि में सात दिवसीय शिक्षक विकास संगौष्ठी का शानदार समापन
-सातदिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) के समापन समारोह में जुटे देशभर के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों/उच्च शैक्षणिक संस्थानो के कुलपति/निदेशक समेत देश के दिग्गज शिक्षाविद
-नवभारत निर्माण में शिक्षको की भूमिका सर्वोच्च- डॉ सुधीर गिरि
-छात्र शक्ति राष्ट्र विकास की नीव, शिक्षक उन्हे कुशल प्रशिक्षण देकर वैश्विक नेतृत्व के लिए करे तैयार- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति
मेरठ ।राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वाँधान में सात दिवसीय ’’फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम’’ (एफ0डी0पी0) का शानदार समापन किया। शिक्षक विकास संगौष्ठी के समापन पर देशभर से आये विभिन्न विश्वविद्यालय/संस्थानो के 150 से अधिक कुलपतियों एवं निदेशको को संस्थान प्रबन्धन ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस सातदिवसीय कार्यशाला में विभिन्न ख्यातिप्राप्त शिक्षाविदों में उपस्थित शिक्षकों से खुद को अपग्रेड कर नवाचारों, शोध एवं अनुसंधान के बल पर नयी युवा शक्ति की फौज तैयार करने का आवहृन किया।
सातदिवसीय ’’फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम’’ के समापन सेरेमनी का शुभारम्भ समूह चैयरमेन डॉ सुधीर गिरि, केएन मोदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डीके पाठक, शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमेश चौधरी, प्रधान सलाहकार प्रो वीपीएस अरोडा, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो राकेश यादव, डॉ पीयूष पाण्डेय, डॉ राजेश सिंह, डॉ एलएस रावत, डॉ सीपी सिंह, डॉ तेजपाल सिंह, डॉ एसएन साहू, डॉ विवेक सचान, डॉ योगेश्वर शर्मा, डॉ0 राहुल, डॉ0 ओमप्रकाश, डॉ0 अश्विन, डॉ0 दिव्या गिरिधर, डॉ ज्योति सिंह, डॉ वर्षा यादव, डॉ अनिल जायसवाल, डॉ उमा मिश्रा, डॉ दिनेश कुमार गौतम, डॉ स्नेहलता, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, संजीव राय, मेरठ परिसर निदेशक डा प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment