मेरठ के साहित्यकार को मिला दिल्ली में सम्मान
मेरठ। हिंदुस्तानी भाषा काव्य-प्रतिभा सम्मान मिला मेरठ के साहित्यकार बृज राज किशोर रविवार को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में हिंदुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा मेरठ के वरिष्ठ साहित्यकार बृज राज किशोर राहगीर को हिंदुस्तानी भाषा काव्य-प्रतिभा सम्मान से नवाज़ा गया।
सम्मान में उन्हें शाल स्मृति चिह्न प्रशस्ति पत्र और नक़द राशि प्रदान की गई राहगीर को 175 शायरों की ग़ज़लों में सर्वश्रेष्ठ ग़ज़लकार चुना गया है इस अवसर पर गुलदस्ता-ए-ग़ज़ल नामक साझा ग़ज़ल संग्रह का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में दूर दूर से देश भर के ग़ज़लकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए उल्लेखनीय है कि हिंदुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा राहगीर को 2018 गीतों के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है मेरठ के साहित्यकारों ने इस पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।
No comments:
Post a Comment