भाजपा का  वोटर चेतना महा अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा 

  मेरठ। भाजपा का वोटर चेतना महा अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। जनप्रतिनिधियो ने अपने -अपने क्षेत्र में जाकर ऐसे लोगों के वोट बनवाए जिनके वोट नहीं बने थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत अग्रवाल शारदा एवं निवर्तमान पार्षद प्रत्याशी वार्ड 6 नरेश प्रधान एडवोकेट के नेतृत्व में  वोट बनाई गई ।

 श्री विनीत अग्रवाल शारदा प्रदेश संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश ने सुशांत सिटी के गणमान्य लोगों को वोट का महत्व बताया और सभी से अपनी अपनी वोट बनवाने के लिए कहा, जिसके बाद काफी परिवारजनों ने कैम्प में आकर अपनी वोट के लिए फ़ार्म भरे । विनीत शारदा के नेतृत्व में आज घर घर जाकर वोट बनाई गई । विनीत शारदा ने कहा जिन लोगों की वोट अभी भी नहीं बनी है उनके लिए फिर से कैंप लगाकर वोट बनाई जायेंगी तथा देवतुल्य जनता से अपील है कि सभी अपना कीमती वोट बनवाने की कृपा करें आपका वोट बनवाना इसे बोट डालना आपका लोकतन्त्र में मौलिक अधिकार है इसकी ताकत का महत्व समझना जरूरी है अजय दौसा, सोमपाल चौहान, उमंग, आशुतोष आदि साथ में रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts