मेरठ सुपर किंग व लैम्फोर्ड लीवर इलेवन ने अपने अपने लीग मैच जीते
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर खेले जा रहे प्रथम महावीर सिंह त्यागी मैमोरियल कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज दो मैच खेले गये।पहले मैच मे टॉस मेरठ सुपर किंग ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए मेरठ सुपर किंग ने 20 ओवरों मे 7 विकेट पर 210 रन बनाये। दीपक सिद्धू 107, सिद्धांत 28, नवल 29 रन बनाये।कलदीप 3, अभिषेक, हर्ष, रजत को एक एक विकेट मिला। मेरठ पैंथर 20 ओवरों मे 8 विकेट 173 रन ही बना पायी।: नितिन 98, अभि ने 21 रन बनाये।नुकुल और अनुराग को दो दो विकेट मिले।मुख्य अतिथि संजय सागर ने मैन ओफ दा मैच का पुरुस्कार दीपक सिद्ध को दिया।दूसरे मैच मे टॉस लैम्फोर्ड जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों मे 6 विकेट पर 239 रन बनाये। सन्नी भाटी 100, सौरभ सिसोदिया 40, कपिल चौहान ने 29 रन बनाये। विभु, सिद्धांत, पप्पू शर्मा, अंकित अग्रवाल को एक एक विकेट मिला। गली ब्वायज 12.4 ओवरों मे 98 रन बनाकर पूरी टीम आऊट हो गयी। अचिनेत जैन 32, सन्नी अग्रवाल ने 20 रन बनाये।गौरव सिसोदिया 5, इमरान ने 4 विकेट लिये। मुख्य अतिथि रजनीश कौशल ने मैन ओफ दा मैच गौरव सिसोदिया को दिया। आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि अगले शनिवार और रविवार को दो मैच खेले जायेंगे।
No comments:
Post a Comment