सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व विनीत शारदा ने शहर विधायक को दी सात्वंना 

मेरठ।  सासंद राजेन्द्र अग्रवाल व  व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व मेरठ शहर विधायक रफीक अंसारी की माता जी के देहांत की खबर सुनकर उनके घर  सात्वना देने के लिए पहुंचे। दोनो नेताओं ने रफीक अंसारी को ढांढस बंधाया, इस दौरान  दोनो नेताओं ने कहा एक दूसरे के दुख में शामिल होना ही इंसानियत को बढ़ावा देता है भगवान् से  प्राथना की पुण्य आत्मा को भगवान् अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे परिवार को इतने बड़े दुख को सहने की शक्ति और ताकत दे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts