नीतीश के बयान पर विपक्षियों का हंगामा

 विधानसभा की कार्रवाई हुई स्थगित
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवादित बयान को लेकर विधानसभा में गुरुवार को भी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद सभा की कार्यवाही स्थागित कर दी गई। विधानसभा में पूर्वाह्न 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के सदस्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के इस्तीफा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे।
सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की भाजपा के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए और शोरगुल करने लगे। सभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया, लेकिन वे नहीं माने। शोरगुल के बीच ही कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के अल्पसूचित प्रश्न के उत्तर में आश्वासन दिया कि सरकार कृषि उपजों को रखने के लिए बनाए गए शीतगृहों (कोल्ड स्टोरेज) को रियायती दर पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए कृषि फीडर से जोडऩे पर विचार करेगी। इसके बाद सभा अध्यक्ष ने प्रश्न पूछने के लिए कुछ अन्य सदस्यों का नाम पुकारा इसी दौरान भाजपा के सदस्य सदन के बीच में रखे रिपोर्टर्स चेयर (कुर्सी) को उछालने लगे।
इस पर सभाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो सदस्य ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सदन को अव्यवस्थित देख सभा अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts