भवन सील करने पहुंची छावनी परिषद की टीम पर अवैध निर्माण कर्ताओं ने किया हमला 

जोरदार हंगामे के बीच सदर कबाड़ी के भवन संख्या 259 को किया सील

सदर एसडीएम व सदर इंस्पेक्टर के साथ हुई धक्का मुक्की

मेरठ। सदर कबाड़ी बाजार भवन संख्या 259 के स्वामी गुलशन चड्ढा व अन्य के द्वारा सील तोड़कर पुनः अवैध निर्माण की शिकायत पर शुक्रवार को केंट बोर्ड जिला प्रशासन अधिकारी एवं पुलिस फोर्स की मौजूदगी में उक्त भवन पर सीलिंग की कार्यवाही की गई इस कार्रवाई के दौरान जमकर हुआ हंगामा कर्मचारी हुए घायल अधिकारियों के साथ हुई धक्का मुक्की व बदसलूकी।

               छावनी परिषद इंजीनियर पियूष गौतम कैट बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी आज कैंट बोर्ड जिला प्रशासन एसडीएम सदर व थाना सदर फोर्स सहित उक्त भवन की टूटी सील पर कार्यवाही करने  जैसे ही कबाड़ी बाजार भवन पर पहुंचे तो गुलशन चढ़ा व पवन चड्डा दर्जन लोगों सहित महिलाओं ने  छावनी परिषद की टीम पर हमला बोल दिया इस दौरान उक्त भीड़ के द्वारा एसडीएम सदर व इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी व धक्का मुक्की की गई इस दौरान गुलशन चड्ढा ने भवन में बंद पुटविल नस्ल के कुत्तों को भी अधिकारियों पर छोड़ दिए जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया विरोध कर रही  महिलाओं को महीला पुलिस ने खींचकर बाहर निकाला और गुलशन चढ़ा और थाना सदर बाजार इंस्पेक्टर के बीच धक्का मुक्की चलती रही जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है वहीं दूसरी तरफ छावनी परिषद अधिकारियों ने ऊपरी मंजिल के गेट पर सीलिंग की कार्रवाई करते रहे इस कार्रवाई के बीच अवैधनिर्माण कर्ताओ ने छावनी परिषद की टीम को जब बिना डरे कार्यवाही सख्ती से करते देखा तो छावनी परिषद अधिकारियों पर लाखों रुपए लेने के आरोप लगाएं जिसपर सहायक अभियंता भड़क गए और झूँठ बोलने पर केस करने और आरोपी का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने को बोलने लगे। बता दें बीते 10अक्टूबर 23 को गुलशन चड्ढा व पवन चड्डा द्वारा अवैध निर्माण के मामले में  भवन संख्या 259 को विभाग द्वारा सील कर दिया गया था इस कार्रवाई के बाद गुलशन चड्ढा ने सील तोड़कर पुनः निर्माण का कार्य शुरू कर दिया था सूचना पर  भवन स्वामी के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में थाना सदर बाजार में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में छावनी परिषद विभाग एवं अवैध निर्माण करता की मिली भगत का आरोप लगे थे तथा उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी जिसकी जांच करने 28 अक्टूबर को लखनऊ से डायरेक्टर वी सत्यनारायण आये थे तथा मौके पर आरोपो की जांच की थी। विभाग ने जेई अवधेश यादव को नोटिस  जारी किया था। तब से छावनी परिषद इस भवन की बराबर देखभाल कर रहा था ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts