मिठाई की दुकान पर युवती से छेडछाड के बाद मारपीट में बदली 
दौराला थाना क्षेत्र के सकौती बाजार में राजू मिष्ठान भंडार की दुकान है। गोवर्धन पूजन की शाम को दादरी निवासी विनय दुकान पर मिठाई लेने आया। विनय के साथ पत्नी, बेटा समक्ष, बेटी खुशी भी थी। कार से परिवार मिठाई लेकर दादरी जा रहे थे। रास्ते में राजू स्वीट्स से मिठाई खरीदी। बताया जा रहा है जब विनय दुकान पर मिठाई ले रहा था, तो दुकान पर खड़े अरविंद और सचिन ने बदत्तमीजी कर दी। कार में विनय का परिवार, पत्नी बैठी थी। लड़कों ने पत्नी के साथ छींटाकसी कर दी।
इसी बात पर विनय और बेटे समक्ष का सचिन, अरविंद से झगड़ा हो गया। झगड़े में चारों लोग घायल हो गए। पति, बेटे को घायल देख कार में बैठी पत्नी कार से उतरकर आई और रोने लगी। मामला बढ़ता देख मौके पर जमा लोगों ने सबको शांत कराया। पुलिस को बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया। दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गई।दौराला इंस्पेक्टर संजय कुमार का कहना है कि डॉक्टरी परीक्षण कराकर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts