आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण

मेरठ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के एमबीए विभाग ने छात्रों के लिए याकुल्ट सोनीपत में एक औद्योगिक भ्रमण का आयोजन किया। डॉ. साक्षी शर्मा और चंद्र पाल सिंह के साथ छात्रों को औद्योगिक दौरे के दौरान एक समृद्ध अनुभव मिला और उन्हें प्रबंधन रणनीतियों, उत्पादन प्रक्रियाओं और विपणन प्रवृत्तियों की पेचीदगियों में तल्लीन होने का अवसर मिला। याकुल्ट की मार्केटिंग टीम ने बाजार के रुझानों और अपने उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए नियोजित रणनीतियों को साझा किया।

आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. संजीव माहेश्वरी ने छात्रों को बधाई दी। डॉ विख्यात सिंघल, एचओडी-एमबीए ने छात्रों को प्रेरित किया। औद्योगिक भ्रमण को सफल बनाने में प्रो. सहदेव सिंह तोमर व प्रो. सयमा परवीन का योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts