मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहने वाले विद्युत उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी
मेरठ। समस्त बहुमंजिला भवनों/गेटयुक्त आवासीय कालोनियों में निवासरत विद्युत उपभोक्ताओं को जनहित में सूचित किया जाता है कि नई बहुमंजिला सोसाइटियों में सप्लाई कोड के 13वें संशोधन के अनुपालन में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन दिये जा रहे हैं। ऐसी सोसाइटियों के फ्लैट मालिक पीवीवीएनएल की वेबसाइट www.pvvnl.org में उपलब्ध लिंक पर जाकर, झटपट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऐसी सोसाइटियों में नया कनेक्शन प्रीपेड मीटर के माध्यम से दिया जाएगा। स्टोर में 1882 सिंगल फेज तथा 1897 थ्री फेज मीटर उपलब्ध हैं और मीटर लगाने का काम तेजी से आगे बढ़ेगा। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया गया कनेक्शन सप्लाई आपूर्ति कोड में निर्धारित समय-सीमा के भीतर जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी हेतु आवेदक निकटतम सबस्टेशन या कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं या 1912 पर कॉल कर सकते हैं।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए निर्धारित समय-सीमा के अंदर ऑनलाइन कनेक्शन जारी करने के लिए झटपट पोर्टल की नियमित निगरानी की जा रही है। बिजली बिलों में पूरी पारदर्शिता रहेगी। कनेक्शन देने में देरी होने पर संबंधित कार्मिक की जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment