राष्ट्रीय शिक्षा दिवस स्वत्रंत भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री काे याद कर मनाया 

 मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय ने  इंस्टीट्यूशंस इनोवेशन काउंसिल के अंतर्गत  11 नवंबर, 2023 को स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया।


      इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा ' भाषण'  का आयोजन किया गया। जिसका विषय "टू इन्वेस्ट इन पीपल, प्रायोरिटाइज एजुकेशन" रहा। इस कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र के आशीर्वाद से एवं कुलपति प्रो० डॉ० जयानंद के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग ने किया।विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और  मौलाना अबुल कलाम आजाद के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान का स्मरण किया एवं राष्ट्रीय शिक्षा दिवस की महत्ता  समझकर अपने जीवन को शिक्षा रूपी प्रकाश से आलोकित करने का प्रण लिया। विभागाध्यक्ष डॉ.शैल ढाका ने व्यक्त किया कि शिक्षा में निवेश राष्ट्र की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। शिक्षा विभाग के अन्य शिक्षक गण ने भी अपने विचार व्यक्त किए जिनमें डॉ० दीपा राणा एवं श्री सुनील गुप्ता प्रमुख रहे। कार्यक्रम के संचालन में रजिस्ट्रार डॉ० गणेश भारद्वाज, प्रो० प्रमोद गोयल, प्रो० निधि त्यागी, डॉ० अभिषेक डबास एवं छात्रों का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts