नकली मूव, वीट क्रीम बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
कंपनी ने पुलिस के साथ मिलकर मारा छापा, 4 लाख रुपयों का नकली माल बरामद
मेरठ।नकली मूव और वीट क्रीम बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुग्राम की कंपनी ने मेरठ पुलिस के साथ मिलकर यह फैक्ट्री पकड़ी है। जहां नकली माल की सप्लाई देने की तेयारी थी। ये माल यूपी के तमाम जिलों में सप्लाई होना था। 1600 पैकेट नकली क्रीम के साथ युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इस 1600 पैकेट माल की कीमत लगभग साढ़े तीन से चार लाख रुपए बताई जा रही है।
पकड़े गए आरोपित का नाम नईम पुत्र शब्बीर निवासी तारापुरी मेरठ है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी तक कई करोड़ की नकली क्रीम बनाकर बेच चुका है। पछले तीन साल से इसी तरह चूना लगा रहा है।कंपनी के पास ऐसी तमाम शिकायतें आ रही थीं। जिसमें कहा जा रहा था कि आपकी कंपनी की मूव क्रीम लगाने के बाद भी दर्द में राहत नहीं हो रही। इसी तरह वीट हेयर रिमूवर क्रीम में शिकायत आ रही थी कि क्रीम से बाल रिमूव नहीं हो रहे। कंपनी ने ग्राहकों से वो शिकायत वाले उत्पाद लेकर जांचें तो वो उत्पाद नकली निकले। इसके बाद कंपनी ने इस पूरे मामले को पता किया। तो मेरठ लिसाड़ी गेट में नकली हेयर रिमूवर क्रीम और पेनरिलीफ क्रीम मिली।
पुलिस ने सूचना पर जाल बिछाकर पकड़ा
पुलिस के मुताबिक मुंबई की एक कंपनी के अधिकारी सोमित आर्य ने ब्रहस्पतिवार को ब्रह्मपुरी पुलिस से संपर्क किया था। सोमित ने बताया कि वह नामचीन कंपनियों के प्रोडक्ट की मॉनिटरिंग करते हैं। उनका कहना था कि माधवपुरम में उनकी कंपनी के क्लाइंट के नकली प्रोडक्ट बेच जा रहे हैं।
सोमित की सूचना पर जाल बिछाते हुए ब्रह्मपुरी पुलिस ने माधवपुरम में मोदी होटल के पास गाड़ी में सवार एक युवक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर गाड़ी से हेयर रिमूवर वीट और पेन किलर मूव की भारी मात्रा में नकली क्रीम बरामद की गईं।
लगातार आ रही प्रोडक्ट में कमी की कंप्लेन
पुलिस ने जब आरोपित नईम को दबोचा तो वो माल की सप्लाई देने जा रहा था। उसे 1600 पैकेट नकली क्रीम के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत चार लाख की बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपित ने बताया कि दिल्ली, चैन्नई, चंडीगढ़ और लखनऊ तक उनकी सप्लाई जा रही थी। अभी तक कई करोड़ की नकली क्रीम बनाकर बेच चुके हैं। फिलहाल वह लिसाड़ी गेट में ही ईदगाह गोल्डन में रह रहा है।
कंपनी ने खुद की थी शिकायत
रेकिट बेनकाइजर हेल्थ केयर इंडिया प्रा. लि. मैनेजर सोमित आर्य ने बताया कि पिछले काफी दिनों से ग्राहकों की ई-मेल आ रही थी कि, मूव और वीट क्रीम काफी देरी से काम कर रही हैं। ऐसे में कंपनी की तरफ से बाजारों को सर्वे किया गया। जांच में सामने आया कि बाजार में नकली पेन रिलीफ क्रीम मूव और हेयर रिमूवल क्रीम वीट की बिक्री हो रही है। दिल्ली से लेकर लखनऊ और चैन्नई तथा चंडीगढ़ तक नकली क्रीम बिक रही है। दिल्ली के कुछ काउंटर से मालूम हुआ कि नकली मूव और वीट की सप्लाई मेरठ से हो रही है।
इस तरह पकड़ में आया आरोपी
तभी मेरठ में आकर कंपनी की पड़ताल की गई। दिल्ली की एक फर्म के नाम पर चार लाख की मूव और वीट का आर्डर दिया गया। ईदगाह गोल्डन कालोनी लिसाड़ीगेट का रहने वाला नईम गुरुवार को सप्लाई ट्रांसपोर्ट पर डालने जा रहा था। तभी कंपनी के मैनेजर सोमित आर्य ने ब्रह्मपुरी पुलिस को साथ लेकर मिलकर घेराबंदी कर माधवपुरम में नईम को पकड़ लिया है। उसके कब्जे से 1600 पीस क्रीम के बरामद किए गए है। नईम ने पूछताछ के दौरान बताया कि तीन साल से लिसाड़ीगेट में नकली क्रीम तैयार की जा रही थी, जो कई राज्यों में सप्लाई हो रही थी।
ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि आरोपी के नईम के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। नईम यह नकली माल शहर की बड़ी-बड़ी दुकानों पर सप्लाई करता था
No comments:
Post a Comment