रिकार्ड समय में कार्य पूर्ण होने पर अधिशासी अभियंता डॉ अमरीश सक्सेना सहित स्टाफ को मिली बधाई
मेरठ/सहारनपुर। शामली में नव निर्मित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय एवं सारथी हॉल सोमवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शामली को चाभी सौंप कर हस्तगत किया गया। यह कार्यालय भवन गोहरनी क्षेत्र स्थित भैंसवाल रोड के नये कलेक्ट्रेट कैंपस में निर्मित किया गया है। इस दो मंज़िला भवन के निर्माण में 991.19 लाख रुपए की लागत आयी है और इसे रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया गया है। भवन आधुनिक इंटरनेट सुविधा सहित पॉवर बैकअप हेतु सोलर पॉवर सिस्टम से भी सज्जा है। रिकार्ड समय में भवन निर्माण का कार्य पूरा होने पर अधीक्षण अभियंता मेरठ वृत्त, ईo राजीव कुमार ने इस उपलब्धि के लिए अधिशासी अभियंता डॉ० अमरीश सक्सेना एवं समस्त साईट स्टाफ को बधाई दी है। श्री सक्सेना ने बताया कि शीघ्र ही शामली का सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय नवीन भवन से संचालित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment