अवैध कॉलोनी बनाने का विरोध,आप कार्यकर्ताओं ने वीसी व डीएम को सौंपा ज्ञापन

 मेरठ । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अधिकारी दीपक मीणा और एमडीए वीसी अभिषेक पांडे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अंकुश चौधरी ने बताया कि कंकरखेड़ा बायपास स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट ग्रुप आफ टेक्नोलॉजी में परतापुर बाईपास स्थित ज्ञान भारती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन जैसे एजुकेशन लैंड पर बने शिक्षण संस्थानों को तोड़कर मनमानी ढंग से प्राधिकरण के नियमों की धज्जियां उड़ाकर अवैध रूप से आवासीय कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि इतने बड़े स्तर पर दोनों कॉलेज की जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण विभाग के किसी अधिकारी की सहमति के बिना नहीं हो सकता। जिला अध्यक्ष ने उपरोक्त अवैध कॉलोनी पर तत्काल सील लगाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

    इस दौरान महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी जिला महासचिव जीएस राजवंशी जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ जिला सोशल मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार व अध्यक्ष शोएब एससी एसटी जिला अध्यक्ष भूप सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य गजेंद्र मुशीर आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts