मुंबई में अग्रिवीर युवती ने किया सुसाइड

 नौसेना के आईएनएस हमला पर कर रही थी ट्रेनिंग
मुंबई (एजेंसी)। मुंबई में नौसेना की ट्रेनी अग्रिवीर युवती की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि नौसेना में ट्रेनिंग ले रही 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक मृतका की पहचान अपर्णा नायर के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब अपर्णा भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस हमला में ट्रेनिंग ले रही थी। इसी दौरान उसने सुसाइड कर लिया।
अधिकारी ने बताया कि युवती केरल की रहने वाली है, जो मलाड के मालवानी इलाके में आईएनएस हमला में ट्रेनिंग ले रही थी। उन्होंने बताया कि युवती ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा ली। अधिकारी ने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि युवती ने निजी कारणों से यह कदम उठाया है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद युवती की मेडिकल जांच के लिए डॉक्टरों को बुलाया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सुसाइड करने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी। मुंबई की मालवानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts