राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का शानदार आगाज
मेरठ मंडल ने अलीगढ मंडल को हराया
मेरठ। कैलाश प्रकाश सपोर्ट्स स्टेडियम में गुरूवार को खेल निदेशालय, उ0प्र0 के तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, द्वारा पं० दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय चार दिवसीय सीनियर महिला वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन आजाग हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने फीता काटकर व आसमान में गुब्बारे उडाकर किया। प्रथम दिन छह मैच विभिन्न भंडलों के बीच खेले गये । जिसमें टीमों ने एक दूसरे को हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी।
प्रतियोगिता की शुरूआत बस्ती मंडल बनाम आगरा मंडल के बीच मैच से शुरूआत हुई। बस्ती मण्डल ने 25-7 25-19 से आगरा मण्डल को हराया, अयोध्या मण्डल ने 25-11 एवं 25-09 से कानपुर मण्डल को हराया,मेरठ मण्डल ने 25-12 एवं 25-05 से अलीगढ़ मण्डल को हराया, गोरखपुर मण्डल ने 25-21 एवं 25-20 से प्रयागराज मण्डल को हराया, लखनऊ मण्डल से 20-03 एवं 25-03 से सहारनपुर मण्डल को हराया, 6- चित्रकूट मण्डल ने तीन सेट में 2-1 से आजमगढ़ मण्डल को हराया।
प्रतियोगिता में वाराणसी, गोण्डा व मिरजापुर मण्डलों को छोड़कर समस्त 15 मण्डलों ने प्रतिभाग किया।योगेन्द्र पाल सिंह, प्र० क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी, मेरठ मण्डल मेरठ द्वारा बुके देकर एवं कैप, वैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। जय प्रकाश यादव, उपक्रीड़ाधिकारी, मेरठ द्वारा भी मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत ,भूपेन्द्र सिंह यादव, उपक्रीड़ाधिकारी, अंशकालिक मानदेय प्राशिक्षक ललित पंत, गौरव त्यागी, नेहा कश्यप, अंशू रानी, सुश्री अप्सरा, सन्दीप, भूपेश एवं सोमेन्द्र द्वारा भी मुख्य अतिथि का माल्यार्पण किया गया।
बीएन मिश्रा, उपाध्यक्ष, उप्र वालीबाल संघ बीपी चमोला सचिव जिला वालीबाल संघ, मेरठ एवं राजकुमार यादव, चीफ रैफरी का बैज लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु बाहर से आये समस्त निर्णायकगण, समस्त मण्डलों के खिलाड़ी टीम मैनेजर तथा समस्त खेलों के खिलाड़ीगण एवं शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। योगेन्द्रपाल सिंह, प्र० क्षेत्रीय कीड़ाधिकारी, मेरठ मण्डल, मेरठ द्वारा प्रतियोगिता में आये विभिन्न मण्डलों के समस्त खिलाड़ियों / निर्णायकों का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment