अन्तराष्ट्रीय मोबाईल लूट/चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
एक करोड रुपए के मोबाइल फोन बरामद जिसमें से 75 आईफोन शामिल
पुलिस शरद गिरोह समेत 4 गिरफ्तार, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ।थाना देहलीगेट क्षेत्र से 19 आईफोन पार्सल का पैकिट चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्तो से बरामद लगभग एक करोड़ कीमत के कुल 88 मोबाईल / आईपैड व एक स्कूटी बिना नम्बर प्लेट मय चारअभियुक्त गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभियुक्तगण द्वारा लूट/चोरी मोबाईलों को अन्य देशों में सप्लाई किया जाता था।
पुलिस लाइन मीडिया को जानकारी देते हुए एस पी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया थाना लिसाड़ी गेट के नेतृत्व में मुखबिर खास द्वारा सूचना पर देश के विभिन्न राज्यों से लूट चोरी किये हुए विभिन्न कम्पनियों के 87 अदद एप्पल/एण्ड्रोएड कम्पनी के स्मार्ट फोन लूट चोरी के मोबाईलो का अन्तराष्ट्रीय मोबाईल सिन्डीकेट चलाने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए अभियुक्तों में महफूज पुत्र फजलू रहमान निवासी रशीदनगर गली नं० 6, शाकिव पुत्र यामीन निवासी रेहाना गार्डन, जाहिद पुत्र राजू निवासी उज्जवल गार्डन , जुहब पुत्र इकबाल निवासी पूर्वी फय्याज अली शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य इरफान पुत्र निजाम निवासी चमन कालोनी , इमरान पुत्र निजाम निवासी चमन कालोनी , चांद पुत्र याकूब निवासी पूर्वी फय्याज अली,इनाम पुत्र गुन्नू निवासी गली नं0 25 लक्खीपुरा फतेहउल्लापुर रोड ,राहुल पता नामालूम करोलबाग दिल्ली, शहनवाज पता नामालूम मेरठ फरार चल रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है।
उन्होंने बताया गिरफ्तार/फरार अपराधियो का संगठित गिरोह है जिसका सरगना महफूज है जो शरद गोस्वामी गैंग का सक्रिय सदस्य है और शरद गोस्वामी के साथ जेल गया था इनका नेटवर्क पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली तथा अन्य राज्यों में फैला हुआ है तथा प्रत्येक जिले में इस गिरोह के सदस्यो की सभी टीम है जो जगह-जगह से मोबाईलो को लूट तथा चोरी करके महफूज तक ले जायाजाता था। इसके बाद महफूज इन्हे गफ्फार मार्केट दिल्ली में अपने अन्य साथियो को देता तथा वहां से इन मोबाईलो के पार्टस निकाल कर देश तथा विदेश में सप्लाई किये जाते हैं। कुछ देशो मे मोबाईलो को भी सप्लाई किया जाता है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी लुटेरों का डिमांड बनवाया जाएगा। एसपी ने अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को ₹25000 इनाम देने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment