वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस समारोह का आयोजन"

मेरठ। वर्धमान एकेडमी रेलवे रोड़ के विशाल प्रांगण में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधन समिति के सचिव अतुल कुमार जैन व राहुल जैन  एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने रंग-बिरंगे गुब्बारों के गुच्छ उड़ा कर किया जिनकी सुंदरता देखते ही बनती थी। कार्यक्रम का प्रारंभ छोटे-छोटे नौनिहालों की मन मोहक मार्च पास्ट के साथ हुआ है कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्र-छात्राओं ने पूर्ण उत्साह व जोश के साथ भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समस्त प्रतियोगिताएं अशोका, जवाहर, शिवाजी, व टैगोर सदन के विद्यार्थियों के बीच संपन्न हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश के विभिन्न खिलाड़ियों के रूप में सुंदर प्रदर्शन कर सभी का मन मोहलिया।

 बच्चों ने योग के माध्यम से शरीर को किस प्रकार निरोगी बनाया जा सकता है, इसकाप्रदर्शन करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया, मंकी रेस, बटरफ्लाई रेस, रैबिट रेस 'मेंढक रेस, आदिविभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपना आकर्षक प्रदर्शन किया तथा विजेता पदक प्राप्त कर सम्मान पाया। कक्षा 12वीं के आर्यमन सागवान ने "ऑल इंडिया रॉयल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों व दर्शकों का उत्साह देखते ही बनता था, रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजे खुले मैदान में उत्सव का समा बंधा हुआ था। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अंतिम प्रतियोगिता के बाद सचिव महोदय  अतुल कुमार जैन द्वारा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने के साथ ही खेल प्रतियोगिता 2023 के समापन की घोषणा की गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रुपाली चौधरी जी ने अपने संभाषण में कहा कि मस्तिष्क के विकास का साधन यदि शिक्षा है, तो शारीरिक विकास का साधन खेल है, इससे बच्चों में स्नेह और मित्रता का भाव जागृत होता है, प्रधानाचार्या महोदया ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया तथा छात्र-छात्राओं के प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए उनका उत्साहवर्धन किया, राष्ट्रगान के साथकार्यक्रम का समापन किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts