एल.आई.सी. ने जारी की 10% गारन्टीड रिटर्न वाली "जीवन उत्सव" पालिसी
मेरठ। बुधवार को एल.आई.सी. अपनी नयी योजना 'जीवन उत्सव का शुभारंभ की7 यह एक आजीवन बीमा, सीमित अवधि प्रीमियम गारन्टीड वृद्धि सहित नान लिंक्ड योजना है, जिसमें प्रीमियम भुगतान अविधि के बाद, पालिसी धारक को सम्पूर्ण पालिसी अवधि में 10% वार्षिक गारन्टीड रिटर्न का प्रावधान है।
एलआईसी के मंडलीय कार्यालय में मीडिया को जानकारी देते हुए वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रवीण मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आजीवन योजना में प्रीमियम भुगतान की अवधि 5 से 16 वर्ष होगी। जिसमें पालिसी धारक के पास दो विकल्प उपलब्ध होगें पहला विकल्प बीमाधन का 10 प्रतिषत प्रति वर्ष, जीवित रहने तक, दूसरा विकल्प पालिसी धारक प्रतिवर्ष मूल बीमाधन के 10 प्रतिशत भुगतान न लेकर निगम के साथ ही 5.50% चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश कर सकता है। यह योजना 90 दिन से 65 वर्ष की आयु तक के लिए उपलब्ध है। प्रीमियम भुगतान अवधि में मूल बीमा राशि पर 40 रु. प्रति हजार गारन्टीड बोनस देय है। उन्होंने बताया यह एक सिमित प्रीमियर योजना है।
श्री प्रवीण ने बताया कि इस पालिसी के प्रति हमारे ग्राहकों व अभिकर्ताओं में विशेष उत्साह है। हमारी सभी शाखाओं ने पालिसी जारी होने वाले दिन ही बहुत अच्छा कार्य किया है। मेरठ मण्डल अन्य पालिसी की तरह जीवन उत्सव पालिसी की सेल में भी अखिल भारतीय स्तर पर अपना अग्रणी स्थान बनायेगा ।इस अवसर पर विवेक त्यागी, विपणन प्रबन्धक, राजेश कुमार, विपणन प्रबन्धक, राजेश गम्भीर, प्रबन्धक विकय के. के. सक्सेना, प्रबन्धक विकय तथा अन्य कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment