सिनेमाघरों में प्रदर्शन से पहले ही बिके सालार के ओटीटी राइट्स

मुंबई। फिल्म सीरीज 'केजीएफ' की सक्सेस के बाद से ही दर्शकों को निर्देशक प्रशांत नील की अगली फिल्म का इंतजार है, जो 'सालार' के साथ पूरा होगा। प्रभास की फिल्म सालार, 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसको लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह बना हुआ है। फिल्म को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं, जिससे फैन्स और अधिक एक्साइटिड होते जा रहे हैं। ऐसे में अब फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर अपडेट आया है।
सालार के लिए दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। दर्शक फिल्म के लिए थिएटर रिलीज के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस बीच फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर अपडेट सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सालार के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स 160 करोड़ की कीमत में बिके हैं।
बता दें कि फिल्म सालार का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो केजीएफ फिल्म सीरीज के लिए जाने जाते हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म का कनेक्शन यश की केजीएफ से भी देखने को मिलेगा। फिल्म में प्रभास के साथ ही श्रुति हासन लीड एक्ट्रेस के रोल में दिखेंगी जबकि विलेन के रोल में पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts