कारपेंटर के घर में बदमाशों ने की फायरिंग
मकान में घुसकर बचाई जान, सीसीटीवी कैद हुए बदमाश
मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में कारपेंटर के मकान पर तीन बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस दौरान कारपेंटर ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। वहीं बदमाश कारपेंटर के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी।
बुधवार रात 10:35 बजे तीन बाइक सवार बदमाशों ने शालीमार गार्डन के 40 फुटा निवासी कारपेंटर चांद के मकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इस दौरान चांद ने घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वहीं नकाबपोश बदमाश कारपेंटर चांद के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व प्लॉट पर कब्जे को लेकर सलमान गैंग के बदमाशों ने शालीमार गार्डन के रहने वाले डेरी संचालक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी। इस दौरान भागते समय सलमान के भाई आसिफ को पकड़कर उसे बंधक बनाकर जमकर पीटा था। पीड़ित चांद का कहना है कि बाइक सवार बदमाश उसी गैंग के सदस्य हो सकते हैं।
उन्होंने सलमान के भाई की पिटाई का बदला लेने के लिए हमला किया है। पीड़ित ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ तरीके कार्रवाई की मांग की है। पिल्लोखड़ी चौकी प्रभारी पंकज शर्मा का कहना है कि फुटेज कब्जे में ली गई है। जांच की जा रही है। गोली चलाने वाले को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वही चौकी प्रभारी का कहना है कि कल ही चांद के मकान पर कैमरे लगे हैं और आज गोली चल गई घटना संगदिग्ध है।
No comments:
Post a Comment