गन्ने से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलटा

मेरठ। मेरठ में गन्ने से भरा ट्रक गढ रोड पर पलट जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मेरठ गढ़ रोड पर आनंद हॉस्पिटल के पास डिवाइडर से टकराकर गन्ने से भरा ट्रक पलट गया। इसके चलते सड़क पर गन्ना फैल गया।

इससे सड़क बंद हो गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। आसपास के लोगों ने मेडिकल थाने की पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से ट्रक हटवाया। घटना शनिवार देर रात 3 बजे की है।

तेजगढ़ी की तरफ से गन्नों से भरा ट्रक मुरादाबाद जा रहा था। आनंद हॉस्पिटल के पास हादसा हो गया। इसके बाद गढ़ रोड पर जाम लगने लगा। देखते ही देखते ट्रकों की लंबी लाइनें लग गईं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts