मेरठ ,अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज  ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश 

 


मेरठ।
कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय महिला वालीबाल चैम्पियनिश में मेरठ,अयोध्या, गोरखपुर व प्रयाग राज मंडल ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर दिया है। रविवार को सेमी फाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। 

 प्रथम मैच गोरखपुर मण्डल व अयोध्या मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर ने सेमी फाईनल में प्रवेश किया।दूसरा मैच लखनऊ मण्डल व अलीगढ़ मण्डल के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ मण्डल ने अयोध्या को हराकर सेमी फाईनल में प्रवेश किया। तीसरा मैच मेरठ मण्डल व मुरादाबाद मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ मण्डल ने मुरादाबाद मण्डल को हराकर सेमी फाईनल में प्रवेश किया। चौथा मैच बस्ती मण्डल व प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज ने बस्ती मण्डल को हराकर सेमी फाईनल में प्रवेश किया।

 प्रतियोगिता के सेमी फाईनल मैच आज कल  प्रथम सेमी फाईनल मैच प्रातः 9-00 बजे एवं दूसरा सेमी फाईनल मैच प्रातः 11-00 बजे तथा फाईनल मैच अपरान्ह 2–00 बजे खेला जायेगा ।  इस मौके पर राजकुमार यादव, धनन्जय राय, रमेश चौहान, मलिक इरफान, अंशू रानी, रफीक अहमद रिषभ सक्सेना एवं तनु दबास आदि रहे। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ के सचिव  बीपी चमोला जी उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts