कूच बिहार ट्राफी अंडर -19 

यूपी के बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी कर हिमाचल पर ली 152 रनों की लीड 

 दूसरी पारी में 95 रनों चटकाए दो विकेट 

 मेरठ।भामा क्रिकेट मैदान पर चल  रही कूच बिहार अंडर -19  में यूपी बनाम हिमाचल प्रदेश के बीच चल रहे लीग मैच में यूपी की स्थिति काफी मजबूत हो गयी है। दूसरे दिन यूपी के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कीे हुए हिमाचल के पहली पारी में बनाए गये 136 रनों के जबाव में 288 रना बनाकर 152 रनों की लीड लेते हुए । हिमाचल की दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे। 

 इससे पूर्व दूसरी दिन यूपी की ओपनर जोडी मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी  घरेलू मैदान हाेने का यूपी के बल्लेबाजाें ने भरपूर फायदा उठाते हुए 85 ओवर में दस विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। यूपी की ओर से ओपनर बल्लेबाज मानव 78 व काव्य तेवतिया ने 81 रन बनाए। शुभम मिश्रा 60 रन बना कर नॉट आऊट रहे। हिमाचल की ओर से साहिल शर्मा ने सात विकेट प्राप्त कर यूपी के रनों की रफ्तार पर ब्रेक लगाया। 

 दूसरी पारी मेंं मैदान  उतरी हिमाचल की ओपनिंग जोडी अर्नव भारद्वाज व अर्जुन ने सधी शुरूआत की। लेकिन 19 रनों के स्कोर पर अर्नव आसिफ अली की गेंद पर पगबाधा आऊट हो गये। अर्जुन का साथ देने के लिए मैदान में अर्पित सिंह उतरी। उन्हें भी आसिफ ने पगबाधा आऊट कर हिमाचल काे दूसरा झटका दिया। उनके स्थान पर सात्विक मैदान में उतरे उन्होंने अर्जुन के साथ सावधानी से पारी को आगे बढाया। दूसरे दिन का मैच समाप्त होने तक हिमाचल का स्कोर दो विकेटों पर 95 रन था । अभी भी यूपी के रनों की बराबरी करने के लिए 57 रन चाहिए। कुल मिलाकर यूपी की स्थिति काफी मजबूत दिखाई दे रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts