कैंट बोर्ड द्वारा बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य में सेंधमारी  निर्माण सामग्री चुराते हुए कैमरे में कैद हुए शातिर 

मेरठ। थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत मौहल्ला धर्म पुरी में ट्रैक्टर ट्राली लगा कर भारत सरकार रक्षा मंत्रालय की  भूमि पर पड़ी निर्माण सामग्री पर हाथ साफ करने में लगे।

  शातिर बताया गया है कि शनिवार से बराबर इस स्थान से ईंट व अन्य निर्माण सामग्री सुबह अंधेरे में यह कार्य गुप चुप तरीके से किया जा रहा है सोमवार को भी ट्रैक्टर ट्राली में ईंट उठाकर ट्राली में भरने का कार्य चल रहा था मौके पर कुछ लोग ने पूछा बाउंड्री वॉल बनाए जा ने के लिए आई सामग्री को कहा ले जा रहे हो ट्राली मालिक अकबर ने बताया मौ परवेज ने उठाने का ठेका दिया है। इस पर छावनी परिषद सुपरवाइजर ने बताया उनकी जानकारी में नहीं है बता दें कैंट बोर्ड की इस जमीन पर अवैध कब्जा कर भू माफियाओं ने अवैध डेयरी व अवैध निर्माण किया हुआ था जिसे बीते दिनों पुलिस प्रशासन की मदद से उक्त भूमि को मुक्त कराया गया था तथा छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर भूमि को बैरिकेडिंग करते हुए तारबंदी की गई थी। उसके बाद अब छावनी परिषद द्वारा बाउंड्री वॉल बनाए जाने का कार्य चल रहा था। वहीं लोगों ने बताया छुट्टी का फायदा उठाकर कुछ लोगों ने तारबंदी तोड़कर निर्माण सामग्री पर हाथ साफ कर दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts