अच्छे-अच्छों की गर्मी शांत कर देता है बुलडोजरः सीएम योगी

 राजस्थान जनसभा में विपक्ष पर साधा निशाना
नई दिल्ली (एजेंसी)।
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजस्थान के केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पार्टी के समर्थन में प्रचार किया। साथ ही सीएम ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा।
राजस्थान में जनसभा को संबोधित करने के दौरान सीएम योगी ने माफियाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहले यूपी में माफिया थे, जिनके लिए हम बुलडोजर लाए थे, आज वहां पर अच्छे-अच्छे माफियाओं की गर्मी शांत हो गई है। सीएम योगी की ये बात सुनकर सभा में आए लोग खुश हो गए और उन्होंने खूब तालियां बजाईं। इसके बाद योगी ने कहा कि मैंने सुना है यहां कोई टैक्स लिया जाता है। ऐसे ही माफिया पहले यूपी में भी हावी थे, उन्हीं के लिए हम बुलडोजर लेकर आए थे। जब यह बुलडोजर चलता है तो अच्छे-अच्छे माफियाओं की गर्मी शांत कर देता है और जितना जनता को लूटकर के रखा हुआ है उस पैसे को सरकारी खजाने में रखकर फिर गरीबों के लिए सरकारी आवास बनाने का काम हम करते हैं।
जनसभा के दौरान सीएम योगी ने अशोक गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि जब मैं यहां आ रहा था तो यहां सड़कों पर जगह-जगह पर गड्ढे हैं। ये भी नहीं पता चलता है कि सड़कों में गड्ढे या फिर गड्ढों में सड़कें हैं। जब एक भ्रष्ट सरकार होती है तो परिवारवाद को हावी होना ही होना है। वहीं, सीएम ने लोगों से अपनी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देने की अपील की।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts