ज्ञानवापी मामला
कोर्ट में आज भी दाखिल नहीं हुई एएसआई रिपोर्ट- टीम ने मांगा 15 दिनों का अतिरिक्त समय
वाराणसी (एजेंसी)।
ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे रिपोर्ट आज भी जिला जज की अदालत में पेश नहीं की जा सकी। एएसआई की टीम ने रिपोर्ट सबमिट करने के लिए अतिरिक्त 15 दिनों का समय मांगा है। टीम ने 15 दिनों का अतिरिक्त समय को लेयर अर्जी दाखिल करते हुए कहा कि कोर्ट की ओर से तय तारीख यानी आज सर्वे रिपोर्ट पूरी तरह से तैयार नहीं हो सकी है। इसलिए उन्हें और 15 दिनों का समय दिया जाए। त्योहारों की छुट्टी को लेकर रिपोर्ट तैयार होने में देरी हुई है।
21 जुलाई को जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने एएसआई को वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के सर्वे कराने का आदेश दिया था। बीते दो नवंबर को एएसआई ने कोर्ट को बताया कि परिसर का सर्वे पूरा हो चुका है। रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 दिन का समय और चाहिए। अदालत ने आज यानी 17 नवंबर तक सर्वे रिपोर्ट जारी करने का आदेश दिया। लेकिन, आज भी एएसआई की टीम ने 15 दिनों का अतिरिक्त समय मांगते हुए अर्जी दाखिल की है।
No comments:
Post a Comment