दूरसंचार केन्द्र शास्त्री नगर में पीएम मोदी के कटऑउट के साथ सेल्फी बूथ का शुभारंभ
मेरठ ।शनिवार को मुख्य दूरभाष केंद्र शास्त्री नगर निकट तेजगढ़ी चौराहा के परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट आउट के साथ एक सेल्फी बूथ का उद्घाटन अरुण कुमार गर्ग मुख्य पर महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश पश्चिम परिमंडल द्वारा किया गया यह नया भारत डिजिटल भारत थीम के साथ डिजाइन किया गया है इसे केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल भारत जैसी की गई पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो सीबीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार स्थापित किया गया है
इस अवसर पर राजदेव प्रधान महाप्रबंधक सीएफए उत्तर प्रदेश पश्चिम परिमंडल मनीष कुमार प्रधान महाप्रबंधक मेरठ बी ए पी पी श्रीवास्तव वरि महाप्रबंधक प्रशासन पुष्पेंद्र सिंह महा प्रबंधक सेल्स एवं मार्केटिंग कमलेश कुमार त्रिपाठी महाप्रबंधक वित्त विकास अग्रवाल महाप्रबंधक पारेषण मनीष अग्रवाल महाप्रबंधक मोबाइल सेवाएं मो सलीम बेग महाप्रबंधक ईबी प्रदीप कुमार मिश्रा महाप्रबंधक भारत नेट अन्य अधिकारी गण कर्मचारीगण व बहुत से ग्राहक उपस्थित रहे यह सेल्फी बूथ बीएसएनल ग्राहकों व अन्य लोगों को ध्यान अधिक आकर्षित कर रहा है और वह सेल्फी ले रहे हैं।
No comments:
Post a Comment