वरुण ने अपनी ही पार्टी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। भाजपा नेता एवं पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने पार्टी के नारों, सरकारी योजनाओं की स्थिति और बढ़ रहे भ्रष्टाचार व बेरोजगारी को लेकर अपनी ही पार्टी को घेर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भारत माता को अपनी मां मानता हूं. मैं हनुमानजी का भक्त हूं, भगवान राम को अपना इष्ट मानता हूं, लेकिन मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं कि आज बुनियादी समस्याएं हैं, उससे हर व्यक्ति ग्रसित है।
क्या उसका हल नारों से होगा या नीतिगत सुधार से होगा? वरुण गांधी ने कहा है कि जो लोग लोन नहीं जमा कर पाएंगे, उनकी संपत्ति की कुर्की होगी। उनकी संपत्ति नीलाम होगी। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अब मैं पूछना चाहता हूं कि इसका इलाज क्या है? केवल नारे? जय श्रीराम, भारत माता की जय इससे क्या काम हो जाएगा?

No comments:

Post a Comment

Popular Posts