केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

 अगस्त में हुई थी वारदात
लखनऊ (एजेंसी)।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज स्थित आवास पर भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या के मामले में मंत्री के बेटे विकास किशोर के खिलाफ आर्म्स एक्ट में दर्ज केस में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। विवेचना में सामने आया कि विकास ने लाइसेंसी शस्त्र रखने में लापरवाही बरती, जिससे आरोपी ने उसका इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया। उधर, लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई जारी है।
मंत्री के आवास पर 31 अगस्त की रात भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव (24) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों अंकित वर्मा, अजय रावत और शमीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जांच में सामने आया कि जिस पिस्टल से विनय को गाली मारी गई, वह मंत्री के बेटे विकास किशोर की लाइसेंसी पिस्टल थी। ऐसे में दो सितंबर को ठाकुरगंज पुलिस ने उस पर आर्म्स एक्ट में एफआईआर की थी।
रोजाना सुनवाई चार दिसंबर से
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट दाखिल की गई है। पुलिस ने प्रशासन को शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी थी। इसके आधार पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था। इसके निरस्तीकरण की प्रक्रिया चल रही है। जल्द लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts