पत्नी परिणीति को राघव टड्ढा ने अपने हाथों से लगाई मेंहदी
नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाया। कपल कुछ हफ्ते पहले ही शादी के बंधन में बंधा है। ऐसे में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के लिए ये करवा चौथ बेहद खास रहा।
करवा चौथ पर परिणीति चोपड़ा ने फैंस के साथ अपने सेलिब्रेशन की फोटो भी शेयर की। एक्ट्रेस ने लगभग पांच तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन ध्यान सिर्फ एक फोटो ने खींचा।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें देख फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। पोस्ट पर कपल को ढेर सारा प्यार मिला। पहली फोटो में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा एक- दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए। तस्वीर में राघव चड्ढा पत्नी परिणीति चोपड़ा के हाथों में खुद मेहंदी लगाते हुए नजर आए। वहीं, एक्ट्रेस एक्साइटमेंट से मुस्कुराते हुए दिखीं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की बात करें तो कपल ने 24 सितंबर सात फेरे लिए थे। दोनों ने शादी के लिए खास डेस्टिनेशन चुना। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने राजस्थान के उदयपुर शहर के लीला पैलेस में शादी की थी। सोशल मीडिया पर इनकी शादी के वीडियो और फोटो खूब वायरल हुए थे। अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने करवा चौथ को लेकर चर्चा बटोरी।
No comments:
Post a Comment