एसएसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा  

एसएसपी की कार के सामने आयी महिला 

मेरठ।  शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। जब पुलिस द्वारा सुनवाई न करने पर बहसूमा से आयी एक महिला एसएसपी कार् के सामने आ गयी। आनन फानन में महिला पुलिस कर्मियों ने महिला को कार से हटाया। 

 एसएसपी कार्यालय पहुंची बहसूमा की सोनम ने बताया उसके पति देवेश  510 वर्कशॉप में कार्यरत है। उसने राेते हुए बताया उसके पति ने तीन शादी की है। उसकी शादी छह साल पहले हुई थी। उसने बताया उसके पति की पूर्व पत्नी से पैदा हुआ लडका उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। कई बार मारपीट कर चुका है। इसकी शिकायत उसने कई बार पति से की वो कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है। उसने खर्चा देना भी बंद कर दिया है। वह किराये के मकान पर रहे रही है।पति के द्वारा खर्चा न मिलने से कारण मकान मालिक मकान खाली कराने की धमकी दे रहा है। दूध वाले ने दूध देना बंद कर दिया है। ऐसे वह कहा पर जाए। पुलिस से शिकायत की तो वहां से सिर्फ और सिर्फ तारीख मिल रही है। उसके पर तारीख पर आने के लिए पैसे भी नहीं है। बाद में उसे एसपी देहात के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।  

No comments:

Post a Comment

Popular Posts