पटाखे छूडाने किया विरोध को दबंगों ने घर में घुस कर मारपीट की
8 माह की गर्भवती महिला के पेट पर मारी लात
मेरठ ।दीपावली पर मवाना के मुन्ना लाल मौहल्ले में एक महिला को दबंगों को घर बाहर पटाखे छूडाने का विरोध करना उस समय महंगा पड गया। जब दंबगों ने एकत्र होकर महिला के घर में घुस कर जानेलेवा हमला कर दिया। जब महिला को बचाने के लिए गर्भवती जेठानी आयी तो उसके पेट पर लात मारते हुए पूरे परिवार को खत्म करने की चेतावनी देते हुए दबंग हवा में हथियार फहराते वहां से फरार हो गये। शुक्रवार केा किसी पीडित महिला अपने परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची। जहां उसने दबंगों की फुटेज व सोशल मीडिया पर हथियार के संग फोटों को दिखाया। कप्तान ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीडित महिला रेनू ने बताया उसका पति सैनी पेपर मिल में नोकरी करते हैं । वह सुबह निकल जाते हैं और शाम को अपने घर आते हैं। प्रार्थनी के मौहल्ले में ही रानी नाम की महिला रहती है जिसका चरित्र ठीक नहीं है तथा जाति से बाल्मीकि है । जो अपने घर पर ही गलत कार्य कराती है। गत 16 नवम्बर को रानी के लडके शिवम व नोनू प्रार्थनी के घर के सामने पोटाश छोड़ रहे थे तो प्रार्थनी के पति ने उनको अपने के सामने पोटाश छोड़ने के लिए मना किया क्योंकि प्रार्थनी टीबी बी. के मरीज हैं तो इस पर रानी के लड़के धमकी देते हुये थोडी देर बाद रानी के ससुर टी. दोनों लडके 5-6 लड़कों को लेकर आये और आते ही गाली-गलौच करते हुये प्रार्थनी के घर के अन्दर घुस आये और गाली देकर बोले कि निकाल कहां है तेरा आदमी आज उसे हम पटाखे छोड़ने से मना करने का मजा चखाते हुए मारपीट व अभद्र व्यवहार किया तथा प्रार्थनी की जेठानी जो गर्भ से है उसके पेट में लात मारी । शोर शराबा सुनकर मौहल्ले वालों को आता देख सभी लडके भविष्य में भुगत लेने की धमकी देते हुये चले गये ।महिला ने आरोप लगाया मवाना थाना को सूचना दे गयी थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कप्तान ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment