अंदर हो रही दीपावली की पूजा बाहर चोरी कार पर कर रहे हाथ साफ 

मेरठ।दीपावली के दिन लोग घर में महालक्ष्मी का पूजन कर उनका आव्हान करते हैं, लेकिन मेरठ में एक परिवार की लक्ष्मी दीपावली के दिन ही चली गई। हस्तिनापुर में शनिवार को छोटी दीपावली के दिन चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार पर हाथ साफ कर दिया। चोर चुपचाप आए कार लेकर रफूचक्कर हो गए। फिलहाल पुलिस शिकायत के बाद सीसीटीवी चैक कर चोरों को तलाश रही है।



हस्तिनापुर के वाल्मीकि चौक निवासी योगेश ने बताया कि शनिवार को छोटी दीपावली के दिन परिवार घर में अंदर पूजा कर रहा था। घर के बाहर डार्क ग्रे रंग की सेंट्रो कार नंबर UP15 AA 3933 खड़ी हुई थी। पूजा के बाद परिवार बाहर आया तो देखा कि कार गायब थी। काफी खोजने पर भी कार नहीं मिली। परिवार ने जब सीसीटीवी चैक किए तो उसमें कार चोरी होती नजर आई। उन्होंने अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

बाइक पर आए थे संदिग्ध

योगेश ने बताया कि वाहन चोर गैंग एक सिल्वर रंग की DL नंबर सेंट्रो गाड़ी सीसीटीवी कैमरे में आ रही है वही एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति भी बैठे हैं। जो चोरी हुई गाड़ी के पीछे पीछे पोस्ट ऑफिस की तरफ जाते दिखाई दे रहे है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts