प्योर ईवी वाहन विनिमय कार्यक्रम के साथ स्लैश, शेयर, स्वैप करे

-प्योर ईवी ने दीपावली के विशेष अवसर पर वाहन विनिमय कार्यक्रम किया लॉन्च
मेरठ। इस दीपावली सीजन में प्योर ईवी जो की एक प्रमुख इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर कंपनी है। इसने वाहन विनिमय कार्यक्रम लॉन्च किया है। ग्राहक इस कार्यक्रम के तहत असाधारण बचत और 40,000 रुपये कैशबैक का लाभ इस स्कीम के साथ उठा पायेंगे। प्योर ईवी के सीईओ और सह-संस्थापक रोहित वादेरा ने कहा, त्यौहार के इस बेहतरीन अवसर पर इसमें 15,000 से 20,000 रुपये की कीमत के बेहतरीन ऑफर्स भी शामिल है।  
प्योर ईवी के सीईओ और सह-संस्थापक रोहित वादेरा ने कहा, कंपनी ने इस कार्यक्रम को पूरे भारत में लागू करने के लिए बहुत उत्साहित है और सभी डीलरों को आमंत्रित किया गया है कि वे अपने आउटलेट्स पर 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक, 8 नवम्बर से 12 नवम्बर तक क्षेत्र के आधार पर वाहन विनिमय शिविर आयोजित करें। प्योर ईवी का वाहन विनिमय कार्यक्रम सबसे पहले हैदराबाद में लॉन्च किया गया था। जिसने बहुत बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। चार-दिन हुए पिलोट कैंप मे लोगो की बेहतरीन प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस दौरान लोगो की भीढ़ में इसके प्रति उत्साह और आकर्षण देखने को मिला। वहीं मौजूदा ग्राहकों ने कार्यक्रम में वाहन और बैटरी विनिमय प्रक्रिया की सराहना की। खासकर नए प्रवेशकर्ताओं ने जिनके द्वारा 90% आईस 2W सेगमेंट की खरीदारी की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts