दीपावली पर एक परिवार पर टूटा कहर पहले पिता की अब बेटे की मौत ,सदमे में परिवार
मेरठ। जिले में एक परिवार की दीपावली की खुशियों को हादसों का ग्रहण लग गया। दीपावली से पहले परिवार के सबसे बड़े सदस्य पिता की मौत हो गई। पिता की मौत को 10 दिन हुए थे कि बेटा भी सड़क हादसे में गुजर गया। दर्दनाक हादसे में बेटे की मौत हो गई। नेशनल हाइवे-119 स्थित मवाना रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। इंचौली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि इसी महीने युवक के पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई थी।
इंचौली थाना क्षेत्र के बना गांव निवासी अनु कुमार उम्र 35 साल, पुत्र स्व. ओमपाल सिंह। बुधवार रात 9:30 बजे अनु बना गांव के लिए आ रहा था। अनु गंगानगर के दादा, दादी वूद्धाश्रम में काम करता था। रात ड्यूटी खत्म कर घर जा रहा था। तभी इंचौली-मसूरी गांव के बीच में ईंट भट्ठे के पास अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। अनु का हेलमेट निकलकर सड़क पर गिर गया और सिर सड़क में जा लगा।राहगीरों ने जब घायल को देखा तो सूचना पर डायल-112 मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। परिजन गंभीर रूप से घायल अनु को गंगानगर स्थित सूर्य हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई मनु कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चार नवंबर को हुई थी पिता की मौत
बड़े भाई मनु के मुताबिक, अनु उसका छोटा भाई था। पिता ओमपाल सिंह पोस्ट ऑफिस में थे। बीते चार नवंबर को ही उनका हार्ट अटैक से निधन हुआ था। अब छोटा भाई हादसे का शिकार हो गया। घर से दो सप्ताह के भीतर दो सदस्यों के चले जाने से मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment