सारा अली खान की मां बनने को तैयार हैं करीना कपूर खान

मुंबई। करीना कपूर, आलिया भट्ट के साथ ‘कॉफी विद करण’ के आठवें सीजन के चौथे एपिसोड में नजर आने वाली हैं। एपिसोड के प्रोमो में करीना और आलिया की बातें काफी दिलचस्प लग रही हैं। दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी खुलासे किए हैं। करीना ने ये भी कहा कि उन्हें सारा अली खान की ऑनस्क्रीन मां बनने में कोई परेशानी नहीं है।
रेपिड फायर राउंड में करण जौहर ने पूछा कि क्या वह कभी फिल्मों में सारा अली खान की मां का किरदार करेंगी? इस पर करीना ने बहुत ही समझदारी के साथ जवाब दिया। करण ने सवाल किया था, “अगर तुम्हें कभी फिल्मों में सारा की मां का रोल निभाने के लिए किया जाए, तो क्या तुम करोगी? इस पर करीना ने कहा, “मैं एक एक्टर हूं और मैं किसी भी उम्र का किरदार कर सकती हूं। तो क्यों नहीं।” इस पर करण पूछते हैं, “तो, तुम तैयार हो?” इस पर करीना कहती हैं कि वह एक्टिंग में कुछ भी करने के लिए तैयार हैं।
सारा अली खान, करीना कपूर की सौतेली बेटी हैं। वह सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं, सारा और इब्राहिम। करीना को भी अक्सर उनके साथ हैंगआउट करते हुए देखा जाता है। करीना, सैफ की पहली पत्नी के बच्चों के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts