टीम इंडिया की जीत के लिए उज्जैन मे महाकाल की भस्म आरती
जानिए ओवैसी समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा
नयी दिल्ली,एजेंसी। अब से कुछ घंटों के बाद अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले से पहले देश भर के क्रिकेट प्रेमी इस दिन यह उत्सव मनाने के लिए अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। इस मौके पर देश भर के दिग्गज नेता देश के खिलाड़ियों को सभी राजनीतिक आग्रहों से मुक्त होकर जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। भारत के विश्व कप के जीतने के लिए मंदिर,मस्जिद, गुरूद्वारा व चर्च में दुआ की जा रही है।
सोनिया गांधी ने दी भारतीय टीम को शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है। अहमदाबाद में 2023 विश्व कप क्रिकेट फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘प्रिय टीम इंडिया, मैं इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट टीमवर्क के लिए सबसे पहले आपको बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगी।आपने देश का नाम लगातार रौशन किया है और हमें सामूहिक रूप से खुश एवं गौरवान्वित होने का कारण दिया है। और अब जब आप इस साल फाइनल मैच के मुकाबले के लिए तैयार हैं, तो पूरा देश आपका समर्थन कर रहा है. मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं। आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं. टीम इंडिया को शुभकामनाएं. जय हिंद। ’’
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई
विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में पूजा की गई। महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा, 'आज, हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की. हम चाहते हैं कि भारत खेल के क्षेत्र सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने. हमें उम्मीद है कि भारत आज का फाइनल मैच जीतेगा।'
सचिन तेंदुलकर बोले, 'आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मैं यहां शुभकामनाएं देने आया हूं. उम्मीद है कि आज शाम को हम ट्रॉफी उठाएंगे. हम सब इस दिन की राह देख रहे थे.' पूतेंदुलकर ICC विश्व कप 2023 भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच से पहले आज अहमदाबाद पहुंचे हैं, यहां पर वह पत्रकारों से बात कर रहे थे.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'हमारी टीम मैच जीतेगी'
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमारी टीम फाइनल में अच्छा करेगी, 'फाइनल में आना ही बहुत बड़ी बात है. हमको यकीन है कि हम अच्छा खेलेंगे और जीतेंगे भी. मैं अपनी तरफ से उनके लिए नेक तमन्नाओं का इजहार करता हूं.'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, 'पूरे देश को उम्मीद है कि हम वर्ल्ड कप जीतेंगे'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, लगातार हमारी टीम जीत रही है. मैं बैट्समैन को शुभकामनाएं देना चाहुंगा लेकिन विशेषकर मैं बॉलर्स को भी बहुत बधाईयां देना चाहुंगा कि उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, पूरे देश के लोगों को उम्मीद है कि इस बार भारत वर्ल्ड कप जीतेगा और वह वह वर्ल्ड कप जीतती रहेगी.
डीके शिवकुमार बोले, 'वर्ल्ड कप जीतें और देश को सम्मान दिलाएं'
कनार्टक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि पूरे देश के लोग हमारे क्रिकेटर को खेलते हुए देख रहे हैं. उन्होंने कहा, इससे पहले भी हमारे खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, कर्नाटक सरकार की तरफ से मैं भारतीय खिलाड़ियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं कि वो वर्ल्ड कप जीतें और देश को सम्मान दिलाएं.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा, हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छी फार्म में हैं, एक जो जीतने वाली स्प्रिट है वो उनमें है. पूरे देश के नागरिक यह विश्वास करते हैं कि रविवार को उनकी परफार्मेंस रहे और वह वर्ल्ड कर जीत कर लेकर आएं.
No comments:
Post a Comment