कंबल व  रैनबसेरे की करें व्यवस्था -आयुक्त

संगठित अपराध के विरुद्ध की जाए सख्त कार्रवाई -आईजी 

आयुक्त व आईजी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक

  मेरठ । आयुक्त सभागार में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे0 व आईजी नचिकेता झा द्वारा समस्त जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गयी। कानून एवं शांति व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नए बनाए गए मतदान केंद्र /मतदान बूथ तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दी जाए उन्होंने शीत ऋतु के दृष्टिगत शेल्टर होम बनाने, कंबल वितरण, पशुओं को ठंड से बचाव आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

आईजी ने गंगा मेला एवं छठ पूजा के दृष्टिगत कहा कि घाट पर प्रवेश,निकास,यातायात तथा सूचना संकलन आदि की समुचित व्यवस्था की जाए तथा छोटी से छोटी घटना पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इस बात का ध्यान रखे कि गंगा मेला व छठ पूजा के दौरान कोई भी दुर्घटना ना होने पाए। उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद पर निष्पक्ष व ससमय कार्यवाही करते हुए जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें। संगठित अपराध के विरुद्ध सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने  गोतस्करी, अवैध शराब आदि के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम, हत्या, लूट, डकैती, महिलाओ के विरूद्ध अपराध यथा-अपहरण, पॉक्सो एक्ट, अनुसूचित जाति जनजाति के विरूद्ध अपराध आदि की मंडलीय समीक्षा की।  इस अवसर पर जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा सहित अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts