बरेली में सीएनजी प्लांट में गैस रिसाव

 एक मजदूर की मौत और पांच हुए बेहोश
अधिकारियों ने घटनास्थल का किया दौरा

बरेली (एजेंसी)।
जिले के थाना बिथरी क्षेत्र के भोजपुर रामनाथ गांव में एक प्राइवेट सीएनजी प्लांट में बीती रात हुए गैस रिसाव में पांच मजदूर बेहोश हो गए। रात में ही प्लांट प्रबंधन व पुलिस ने इनको शहर के निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां एक मजदूर की मौत हो गई। अफसरों ने प्लांट का मुआयना किया है।
गैस रिसाव होने से बिहार प्रांत के जिला वैशाली के थाना फूलाल निवासी मजदूर रिशु (20) पुत्र शिव कुमार की मौत हो गई। इनके साथ ही प्रिंस (22) पुत्र अवधेश गोंड निवासी पिपरिच जिला गोरखपुर, आसिफ उर्फ आरिफ (22) पुत्र आन मोहम्मद निवासी गांव भोजपुर थाना बिथरी चैनपुर, इरशाद (25) पुत्र सुल्तान बेग निवासी भगवतीपुर राजाराम थाना बिथरी चैनपुर व शशिकांत (26) पुत्र पप्पू कुमार निवासी गांव बनिया थाना सरैया जिला मुजफ्फरपुर बिहार बेहोश हो गए। इन सभी का इलाज निजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, सीओ तृतीय आशीष प्रताप सिंह समेत कई अधिकारियों ने मुआयना किया है। सीएनजी के इंजीनियर भी हादसे की जांच व मरम्मत में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि प्लांट में गोबर आदि से बायो गैस व सीएनजी बनती है। मजदूर एक गोदाम को चेक करने गए थे, तभी यह हादसा हो गया। हालांकि सही कारण को लेकर अभी जांच चल रही है।
प्लांट के मालिक अनिल कुमार ने भी कारणों को लेकर स्टाफ से बात की है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts