ज्योतिष में गोचर विषय पर परिचर्चा आज 

मेरठ ।गुरुवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित संस्कृत विभाग में 04 नवंबर  को ज्योतिष में गोचर का महत्व विषय पर अपराह्न 2 बजे से एक परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है।  इसमें विभाग के प्रतिष्ठित संस्थापक प्रोफेसर सुधाकराचार्य त्रिपाठी प्रोफेसर एमेरिटस के साथ साथ भारत ज्योतिष विद्यापीठ के प्रतिष्ठापक प्रमुख ज्योतिर्विद भारत ज्ञान भूषण एवं गोचर विशेषज्ञ  बाल कृष्ण शर्मा  का भी मार्ग दर्शन मिलेगा । इस अवसर पर केस स्टडी के रूप में मध्याहन 11 बजे से 1 बजे तक पूर्व पंजीकृत 50 व्यक्तियों की कुंडलियों का अध्ययन भी प्रमुख ज्योतिषियों द्वारा किया जाएगा।

कुंडली के द्वारा निशुल्क मार्ग दर्शन प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति संस्कृत विभाग में दिनांक 3 नवम्बर  को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के समय. नाम जन्म तिथि जन्म स्थान एवं जन्म का समय बताना होगा। 4 नवम्बर 2023 को प्रथम 50 पंजीकृत व्यक्तियों की कुंडलियों का ही विश्लेषण किया जाएगा।     

No comments:

Post a Comment

Popular Posts