आज रिलीज हो रही फिल्म हूकूस बूकुस में गिरीश थापर 

 मेरठ ।  नवम्बर यानी  पूरे भारत मे रिलीज़ होगी फ़िल्म हूकूस बूकुस यह जानकारी देते हुए फ़िल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे मेरठ निवासी कलाकार गिरीश थापर ने दी।

उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म के मुख्य किरदार दर्षिल सफारी अरुण गोविल कवलजीत सिंह पेंटल ऋतुराज शाह आलम गिरीश थापर है। इस अभूतपूर्व परियोजना के दूरदर्शी निर्माता रवीना ठाकुर और विनय भारद्वाज हैं जिन्होंने अनूठी कहानियों को सिल्वर स्क्रीन पर लाने के लिए अटूट प्रतिबद्धता दिखाई है।  फिल्म को निर्देशक विनय भारद्वाज और सौमित्र सिंह ने कुशलतापूर्वक निर्देशित किया है जिन्होंने सावधानीपूर्वक एक ऐसी कहानी तैयार की है जो दिल और दिमाग को समान रूप से लुभाने का वादा करती है।  हुकस बुकस 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts