8 वें मीडिया चैलेंजर कप मे 8 मीडिया टीमें भाग लेंगी
मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत के मैदान पर क्रिकेट कोच एंव आयोजन सचिव अतहर अली ने बताया कि पिछले मीडिया चैलेंजर कप की विजेता राष्ट्रीय एकादश व उप विजेता सिटी हलचल के अलावा अमर उजाला इलेवन, दैनिक जागरण इलेवन, हिन्दुस्तान इलेवन, सांध्य एकादश, राष्ट्रीय एकादश, दैनिक जनवाणी इलेवन की टीमें आईपीएल की तर्ज़ पर रंगीन पोशाकों मे टूर्नामेंट मे भाग लेंगी। इसमें सभी मैचों मे मैन ओफ दी मैच दिया जायेगा। टूर्नामेंट के समापन पर मैन ओफ दी सिरीज़, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट बेट्समैन के साथ साथ विजेता और उप विजेता को ट्रॉफ़ी के साथ साथ सभी टीमों को विशेष पुरुस्कार दिये जायेंगे। इस अवसर उदयवीर सिंह, कुलदीप सिंह और भाजपा नेता एंव टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष नासिर सैफी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment