त्योहार से पहले 31 बदमाश जिलाबदर
फेस्टिवल में शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस ने की कार्रवाई
मेरठ। आने वाले त्योहार और लोकसभा चुनावों को देखते हुए पुलिस, प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एडीएमई अमितपाल सिंह ने 31 बदमाशों को जिलाबदर किया है। इसमें अधिकतर गौकश हैं। त्योहार पर शांति व्यवस्था कायम रहे इसलिए यह फैसला लिया गया है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने देहात क्षेत्र के 31अपराधियों को जिला बदर करने की कार्रवाई की है। एडीएम ई की इस कार्रवाई से देहात क्षेत्र में हलचल मची हुई है।
पिछले दिनों जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देशन में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक हुई थी। जिसमें लगातार अपराध और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत एसपी देहात और अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने देहात क्षेत्र के सभी थानों से ऐसे अपराधियों की सूची तलब की थी। इसी लिस्ट के आधार पर एडीएमई अमित सिंह ने देहात क्षेत्र के 31 अपराधी चिन्हित कर उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है।
ये हुए जिला बदर
अफसर, शहजाद, अर्जुन उर्फ टोनी, टीटू उर्फ योगेंद्र, मानसिंह, हामिद, अंकित, बिल्लू, बाबूसिंह, फुरकान उर्फ सिघनिया, शिवम उर्फ गोलू, मोनू उर्फ अवनीश नागर, राजकुमार, रवि, कामिल, हर्ष, रामनिवास, निक्की, जोगेंद्र, मेहराज, बिल्लू उर्फ गुल्लू, अकरम, टीनू उर्फ शमीम, अफरोज उर्फ नीला, साकिर, फैययाज, मारुफ, जॉनी, साजिद, कामिल उर्फ कल्लू, अशोक शामिल हैं। जिलाबदर किये गये ज्यादातर बदमाश गौकश हैं।
No comments:
Post a Comment